ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरखुले में रहने को मजबूर ग्रामीण

खुले में रहने को मजबूर ग्रामीण

गाजीपुर वाराणसी रास्ट्रीय मार्ग पर फोर लेन सङक निर्माण के लिए अधिकृत की गयी भूमि पर बने सङक के किनारे मकानों को गिराया जा रहा है।जिसके चलते आम लोगों को खुले आसमान की नीचे प्लास्टिक लगाकर रहना मजबूरी...

खुले में रहने को मजबूर ग्रामीण
देवकली। Thu, 20 Sep 2018 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर वाराणसी रास्ट्रीय मार्ग पर फोर लेन सङक निर्माण के लिए अधिकृत की गयी भूमि पर बने सङक के किनारे मकानों को गिराया जा रहा है।जिसके चलते आम लोगों को खुले आसमान की नीचे प्लास्टिक लगाकर रहना मजबूरी बन गया है। कुछ लोगो का मुवायजा भुगतान कर दिया गया कुछ लोगो का अभी तक भुगतान नहीं किया गया। उन्हें न तो जमीन खरीदने का मौका दिया गया और न तो मकान बनाने का। फोरलेन सड़क निर्माण की प्रक्रिया विगत कई वर्षो से चल रही थी। मुवायजा भुगतान करके जमीन खरीदनें व मकान बनाने के लिए के मौका दिया जाना चाहिए था ताकि लोग जमीन खरीद कर मकान बनवा सके। जब समय सीमा के अन्दर सड़क निर्माण करना आवश्यक था तो समय से मुवायजा का भुगतान क्यों नही किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें