ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरपांच कुंडीय महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ श्रीगणेश

पांच कुंडीय महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ श्रीगणेश

पांच कुंडीय महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ श्रीगणेश

पांच कुंडीय महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ श्रीगणेश
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 17 Feb 2020 09:24 PM
ऐप पर पढ़ें

मानव सेवा समिति सिखड़ी की ओर से सिद्धपीट औढ़री मठ पर पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। इसमें महाराष्ट्र की वरिष्ठ समाजसेविका आशा भानू प्रकाश राठी व डा. राकेश तिवारी ने सिद्धपीठ औढ़ारी मठ से ओझीपुर होते हुए मधुबन मंगई नदी पहुंच कर जल भरा गया।

सोमवार को आयोजन के आगाज पर महिलाओं ने जल भरने से पहले महंथ स्वामी दिव्यानंद यति महाराज के जल पूजन किया। कलश में जल भर कर सैकड़ों कन्याए एवं महिलाएं यज्ञ मंडप पहुंची। यज्ञ प्रारंभ करने से पहले मंडप के बाहर काशी के विद्वान ब्राम्हणों आचार्य बिरेंद्र पाठक, ब्रह्मा कौशलेंद्र तिवारी, पंडित दुर्गेश ,पंडित सुवाष शास्त्री, पंडित रिषू पांडेय आदि द्वारा पंचांग पूजन, वास्तु पूजन, नवग्रह पूजन, पीठ पूजन के बाद अरणी पूजन किया गया। यजमानों द्वारा अरणी मंथन से अग्नी प्रवज्जलित किया गया। इसमें यज्ञ की आहूति देकर पांच कुण्डीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें