बैटरी ब्लास्ट करने से लगी आग, दस्तावेज जले

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय पर बुधवार सुबह-सुबह...

बैटरी ब्लास्ट करने से लगी आग, दस्तावेज जले
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 31 July 2024 06:00 PM
हमें फॉलो करें

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद।
नगर के तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय पर बुधवार सुबह-सुबह बैटरी ब्लास्ट कर जाने से आग लग गई। जिससे सनसनी फैल गई। संयोग अच्छा रहा कि वहां पर आज सुबह कुछ लोग ही मौजूद थे, जिससे आग समय रहते बुझाई जा सकी, अन्यथा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि जलकर राख हो सकते थे।

तहसील में कर्मचारी, अधिकारी आदि निर्धारित समय पर पहुंचते हैं लेकिन बुधवार तहसील में डीएम का मुआयना होने के चलते कर्मचारी सुबह से ही तहसील में आकर तैयारियां कर रहे थे। इस बीच सुबह करीब 7 बजे एसडीएम कार्यालय में लगी बैटरी ब्लास्ट हो गई और पूरे कमरे में आग लग गई। जब एसडीएम का कमरा खोला गया तो पूरा कमरा धुएं से भरा था। जिसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। बैटरी एसडीएम रवीश गुप्ता की कुर्सी के ठीक पीछे लगी थी। ऐसे में संयोग अच्छा था बैटरी फटने के समय न तो वो वहां मौजूद थे और न ही परिसर खाली था। अगर यही घटना रात के समय या किसी अन्य दिन हुई होती तो कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल सकते थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें