आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख
Ghazipur News - सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव में गुड्डू राजभर के

सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव में गुड्डू राजभर के मकान में आग लग जाने से घर व उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के समय घर के सभी सदस्य घर में ताला बंद कर धान की कटाई करने भदौरा गांव में गये थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दे दी।
सेवराई गांव के उत्तर मुहल्ला स्थित गुड्डू राजभर शनिवार की सुबह घर में ताला बंद करके पत्नी के साथ भदौरा गांव के एक किसान के खेत में धान की कटाई करने चले गए। सुबह लगभग 9 बजे गुड्डू राजभर के घर में आग की लपटें निकलने लगीं तो लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में लगाया गया शेड भी फूट कर चकनाचूर हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गृह स्वामी गुड्डू राजभर व उसकी पत्नी जला घर और सामान देखकर रोने लगे। पीड़ित गुड्डू राजभर ने बताया कि घर में रखे गेहूं, चावल, चौकी, बिस्तर व पांच हजार रुपये नगदी सहित घर गृहस्थी के सभी समान जलकर राख हो गया। इसकी सूचना ग्राम प्रधान सुभाष यादव व विधायक ओमप्रकाश सिंह के पुत्र रितेश सिंह को मिलने पर पीड़ित के घर पहुचकर दस कंबल, दस साड़ी, राशन व आर्थिक मदद देते हुए सांत्वना दी। प्रधान ने पीड़ित को एक आवास भी दिलवाने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।