Fire Breaks Out in Ghazipur Paint Business House Emergency Response Activated शहर मियापुरा मुहल्लें में पेंट कारोबारी के घर में लगी आग, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFire Breaks Out in Ghazipur Paint Business House Emergency Response Activated

शहर मियापुरा मुहल्लें में पेंट कारोबारी के घर में लगी आग

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। शहर के मियापुरा मुहल्ले स्थित एक पेंट कारोबारी के मकान में

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 29 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on
शहर मियापुरा मुहल्लें में पेंट कारोबारी के घर में लगी आग

गाजीपुर, संवाददाता। शहर के मियापुरा मुहल्ले स्थित एक पेंट कारोबारी के मकान में रविवार की शाम अचानक आग लग गई। जानकारी पर फायर स्टेशन से तत्काल दमकल की गाड़ी मौके पर भेज दिया गया। वहीं जमानियां, मुहम्मदाबाद से एक-एक दमकल की गाड़ी तत्काल मंगाया गया।

बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मियापुरा मुहल्लें में पेंट का कारोबारी भैयालाल ठठेरा के मकान में तारपीन तेल के वजह से आग लग गया। देखते ही देखते आग ने भवायह रूप ले दिया। आग देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। आग बढ़ता देख लोगों ने फायर स्टेशन फोन किया। पुलिस लाइन स्थित फायर स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार शहर के मियापुरा मुहल्ला स्थित एक मकान में 05:47 बजे आग लगने की सूचना मिली। तत्काल स्टेशन से दो दमकल की गाड़ी फायर सहित मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में लग गए। वहीं फायर स्टेशन जमानियां और मुहम्माबाद से एक-एक दमकल वाहन को रेसक्यू में लगा दिया गया। अग्निशमन अधिकारी भारतेंदु जोशी ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।