दूसरी डोज लगवाने के लिए केंद्रों पर कम पहुंच रहें लोग
शहर से लेकर देहात तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहें है। विभाग की ओर से गठित टीम...

गाजीपुर। संवाददाता
शहर से लेकर देहात तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहें है। विभाग की ओर से गठित टीम पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज नहीं लगवानें वाले लोगों की सूची तैयार करने में जुटी है। अब दूसरी डोज लगवाने को लेकर अभियान भी चलाए जा रहें है। सोमवार को गांव- गांव कैंप लगाकर शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाने में विभाग की टीम जुटी रहीं। गाजीपुर में कुल अबतक 28 लाख 94 हजार 675 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया है, जिसमें 19 लाख 92 हजार 709 लोगों ने पहली डोज व नौ लाख एक हजार 966 लोगों ने दूसरी डोज लगवायी है। पहली डोज ले चुके लोग अवधि पूर्ण होने के बाद भी दूसरी डोज लगवाने के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंच रहें है। ऐसे लोगों को चिंहित कर आंगनबाड़ी व आशा वैक्सीन लगवाने में जुटी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज लगवाने के लिए केंद्रों पर कम लोग पहुंच रहें है। ऐसे लोगों को चिंहित कर वैक्सीन लगायी जा रहीं है। वहीं लोगों से वैक्सीन लगाने के लिए अपील किया जा रहा है।
