ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरगेहूं खरीद नहीं होने से किसान परेशान

गेहूं खरीद नहीं होने से किसान परेशान

गेहूं खरीद नहीं होने से किसान परेशान

गेहूं खरीद नहीं होने से किसान परेशान
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 21 Apr 2019 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

किसानों के गेहूं की खरीदके लिए दुबिहा क्षेत्र के हरदासपुर केंद्र तो बना मगर ताला नहीं खुला। गांव में स्थापित हुए क्रय केंद्र पर खरीद नहीं होने से किसान परेशान हैं। केंद्र पर खरीदारी आरंभ का भी कोई दिन तय नहीं हुआ। फसल कटकर बाजार जाने को तैयार है लेकिन मंडी ले जाना किसानों के हक में नहीं इसलिए किसान टकटकी लगाए केंद्र पर तौल का इंतजार कर रहे हैं।

नोडल एजेंसी बनाकर दुबिहा क्षेत्र के हरदासपुर में केंद्र स्थापित कराया गया। अब यहां खरीदारी को कर्मचारी नहीं आए। वहीं केंद्र पर उद्घाटन से अबतक तालाबंदी है। किसान अपने गेहूं को बेचने के लिए लगातार केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। कब से खरीद होगी, इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है। मौसम का उतार-चढ़ाव में फसल खराब होने का भी डर है। समय से गेहूं की खरीद नहीं होने की दशा में किसान बिचौलियों के हाथों भी गेहूं बेचने को विवश हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से केंद्र पर खरीद कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें