ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरकर्मनाशा नदी के गिरते जलस्तर से किसान परेशान

कर्मनाशा नदी के गिरते जलस्तर से किसान परेशान

कर्मनाशा नदी के गिरते जलस्तर से किसान परेशान

कर्मनाशा नदी के गिरते जलस्तर से किसान परेशान
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरWed, 22 May 2019 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्मनाशा नदी का जलस्तर दिन प्रतिदन कम होता जा रहा है। इससे आस पास के गांवों में हैंड़पंप से भी पानी आना बंद हो गया है। कर्मनाशा नदी के जलस्तर गिरने से पानी की जगह नदी में मिट्टी के टीले उभर आये हैं। यह आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत नहीं है। कर्मनाशा नदी से छोटे-छोटे पम्प कैनाल भी निकले हैं। इससे किसानों के खेतों की सिंचाई होती है, लेकिन नदी में कम हो रहे जलस्तर से खेतों की सिंचाई को लेकर किसान भी परेशान हैं। नदी में गिरते जलस्तर से पशुओं को पानी पीने में भी परेशानी हो रही है। सेवराई तहसील के कई गांव कर्मनाशा नदी के किनारे बसा हुआ है। इनमें अमौरा, सुरहां, देवल, लहना, सायर, भतौरा, मगरखाई, कुतबपुर आदि गांव है। इन गांवों के किसानों की सिंचाई कर्मनाशा नदी से ही होती है, लेकिन गिरते हुए जलस्तर से खेतों की सिंचाई को लेकर किसान परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों ने बताया कि जब मई माह में ही टीले दिखने लगे हैं, तो अभी जून माह पूरा बाकी है और नदी में अभी से पानी कम होने लगा है। अगर यही स्थिति रही, तो नदी सूख भी सकती है, जिससे पम्प कैनाल बंद होने की नौबत आ सकती है। शासन की ओर से नदी में पानी नहीं छोड़ा गया, तो खेतों की सिंचाई करना मुश्किल हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें