ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरडीएलएड कम्पार्टमेंट की तीन पालियों में कराई गई परीक्षा

डीएलएड कम्पार्टमेंट की तीन पालियों में कराई गई परीक्षा

डीएलएड कम्पार्टमेंट की तीन पालियों में कराई गई परीक्षा

डीएलएड कम्पार्टमेंट की तीन पालियों में कराई गई परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 01 Nov 2020 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में रविवार राजकीय सिटी इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज में डीएलएड की कम्पार्टमेंट की परीक्षा कोविड-19 के नियमों के दायरे में कराई गई। इसमें 519 पंजीकृत रहे, जिसमें 339 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्रों पर प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। परीक्षा तीन पालियों में यह परीक्षा कराई गई। केंद्रों पर परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रही।

डीएलएड की कम्पार्टमेंट की परीक्षा रविवार को तीन पाली में कराई गई। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सचल दस्ता की ओर से लगातार कक्षों में निरीक्षण जारी रहा। राजकीय सिटी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र यादव ने बताया कि प्रथम पाली के हिंदी की परीक्षा में 105 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 31 उपस्थित व 74 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली संस्कृत की परीक्षा में 88 पंजीकृत थे, जिसमें 21 उपस्थित व 67 अनुपस्थित रहे। तीसरे पाली के कम्प्यूटर की परीक्षा में 113 पंजकृत थे, जिसमें 43 उपस्थित 70 अनुपस्थित रहे। राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुधा सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में 58 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 18 उपस्थित व 44 अनुपस्थ्ति रहे, वहीं द्वितीय पाली में 59 पंजीकृत थे, जिसमें 15 उपस्थित व 44 अनुपस्थित रहे। तीसरे पाली 96 पंजीकृत रहे, जिसमें 56 व 44 अनुपस्थित रहे। डीआइओएस डा. ओपी राय ने बताया कि केंद्रों पर कक्ष में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। परीक्षा शुरू कराने से पहले केंद्रों को सैनिटाइज करा दिया गया था। गहन चेकिग के बाद परीक्षार्थियों को कक्षों में जाने दिया गया है। हाथों को सैनिटाइज कराया गया। वहीं परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आने के लिए सख्त निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें