ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरउद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने गिनाईं समस्याएं

उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने गिनाईं समस्याएं

जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक सोमवार को राइफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न...

उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने गिनाईं समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 22 Mar 2021 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। वरिष्ठ संवाददाता

जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक सोमवार को राइफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी तथा उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वाराणसी खनन विभाग गाजीपुर द्वारा 22 ईट भट्ठों को चिन्हित कर नोटिस जारी की गयी है। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं और निस्तारण की बात भी कही।

सोमवार को आयोजित बैठक में एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना अन्तर्गत 2020-21 का वित्तीय लक्ष्य 15 लाख प्राप्त होना बताया गया। जिसके सापेक्ष बैंको को 144 ऋण आवेदन पत्र अग्रसारित किये गये हैं, जिसमें से 21 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 18 ऋण आवेदन पत्र वितरित है। स्टार्टअप इण्डिया के तहत आनलाईन आवेदन किया जाना है। इच्छुक उद्यमियों को कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर में प्रत्येक कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी के लिए मार्ग दर्शन दिया जाता है। स्टैण्ड-अप इण्डिया योजनान्तर्गत प्रत्येक बैंक शाखा द्वारा 10 लाख से 1 करोड़ तक का ऋण नए परियोजना के लिए उद्योग, सेवा, व्यवसाय क्षेत्र में न्यूनतम 1 महिला अभ्यर्थी एवं एक अनुसूचित जाति/जन जाति के अभ्यर्थी को प्रदान किया जाना है। अबतक कुल 56 लाभार्थियों को 764.80 लाख रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। हस्त शिल्प विपरण प्रोत्साहन योजना में कोई प्रकरण विचाराधिन नही है। हस्त शिल्प कौशल उन्नयन एवं निर्यात बाजार हेतु डिजाईन वर्कशाप योजना की समीक्षा में बताया गया कि प्रशिक्षण संस्था द्वारा दिनांक 10.02.2021 से 15 दिन का जूट वाल हैगिंग प्रशिक्षण संचालित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री हस्तशिल्प पेंशन योजना के प्रचार प्रसार हेतु मार्च 2020 में इशनपुर भितरी एव पहाड़पुर कला में कैम्प आयोजित किया गया है। विशिष्ट हस्तशिल्प पेंशन योजना में कोई प्रकरण विचाराधिन नही है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन, आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, बशिष्ठ सिंह यादव, एके दुबे अध्यक्ष ईट भठ्ठा एसोसियेशन, जैकिशुन साहू, कन्हैया लाल वर्मा, जयप्रकाश राय, संजय सिंह, अशोक कुमार अग्रहरी, रमेश कुमार आर्य, जिला उपायुक्त उद्योग अजय कुमार गुप्ता, श्रम प्रर्वतन अधिकारी, निरीक्षक, विधिक बाट-माप विज्ञान,परियोजना अधिकारी नगरीय विकास अभिकरण, जिला विपणन अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें