ओटीएस कैंप में गलत बिजली बिल को लेकर उपभोक्ता परेशान
Ghazipur News - बिजली विभाग के ओटीएस योजना के तहत रविवार को मुहम्मदाबाद में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 200 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। उपभोक्ताओं ने मनमाने मीटर रीडिंग और गलत बिलिंग की समस्या उठाई।...

मुहम्मदाबाद। बिजली विभाग के ओटीएस योजना के तहत मेगा कैंप का आयोजन रविवार को विद्युत उपखंड मोहम्मदाबाद परिसर में अधिशासी अभियंता आशीष कुमार की उपस्थिति में किया गया। जिसमें क्षेत्र के कुल 200 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना पंजीयन कराया। सबसे अधिक समस्या मनमाने तरीके से मीटर रीडिंग कर बिल भेजने की पाई गई। उपभोक्ताओं ने उपस्थित अधिकारियों से कि मनमाने तरह से बिजली का बिल विभाग के द्वारा भेजा जा रहा है। इस तरह का बिल कभी नहीं आया। एक-एक महीने में लाखों रुपए का बिल घरेलू उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है। जिसे जमा करना लोगों के बस में नहीं है। विभाग के कर्मचारी गलत बिल को सही करने में अपनी असमर्थ बता रहे हैं। ऐसा ही प्रकरण अहिरौली गांव के निवासी अजय कुमार साहू की देखी गई। उनकी दो लड़कियां अपने कागजात को लेकर कैंप में आई थी। जिन्होंने बताया कि हमारे घर की बिल महीने में एक लाख तीस हजार रुपए आया है। पिता भी अब मर चुके हैं। इतना बिल कैसे भर पाएंगे। परिवार के सामने खाने पीने की भी समस्या है। गलत मीटर रीडिंग के चलते हम लोगों का जिना तबाह हो गया है। इसी तरह गलत मीटर रीडिंग एवं बिल की समस्या राधेश्याम राय निवासी ग्राम बैरान, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता तिवारी टोला मोहम्मदाबाद, इसराइल अंसारी मनिया मिर्जाबाद की पाई गई। काफी मात्रा में गलत बिलिंग की समस्या को देखते हुए अधिशासी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि यह कैंप उसी के लिए लगा है। जिसका गलत बल एवं अन्य कोई भी समस्या हो, वह आकर इस कैंप में अपनी समस्या बात कर उसे दूर कर सकता है। इस मेगा कैंप का आयोजन तीन चरणों में किया गया है। जिसका प्रथम चरण चल रहा है। इस मौके पर विभाग के एसडीओ अमित कुमार राय के अलावा अन्य विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।