फैक्ट्री में गिरने से इलेक्ट्रीशियन की मौत
गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेउल्लाहपुर गांव में एक इलेक्ट्रीशियन काम करते समय ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसकी गंभीर चोटें आईं। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 26...
गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेउल्लाहपुर गांव में स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार को एक इलेक्ट्रीशियन काम करने के दौरान गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन में कर्मचारी जिला अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार मुहल्ला निवासी 26 वर्षीय सूरज गुप्ता एक फैक्ट्री में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था। रोजाना की तरह शनिवार को भी वह फैक्ट्री में बिजली से सम्बंधित कार्य कर रहा था। इस दौरान ऊंचे स्थान से वह गिर गया। फैक्ट्री के कर्मचारी व अधिकारी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।