Electrician Arrested After Fatal Electrocution of 40-Year-Old Man in Bhawrupur बिजली विभाग का एसएसओ गिरफ्तार, विरोध में विद्युत आपूर्ति ठप, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsElectrician Arrested After Fatal Electrocution of 40-Year-Old Man in Bhawrupur

बिजली विभाग का एसएसओ गिरफ्तार, विरोध में विद्युत आपूर्ति ठप

Ghazipur News - सादात, हिन्दुस्तान संवाद। टूटे तार को जोड़ने में लाइनमैन की मदद कर रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 27 Dec 2024 11:51 PM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग का एसएसओ गिरफ्तार, विरोध में विद्युत आपूर्ति ठप

सादात, हिन्दुस्तान संवाद। टूटे तार को जोड़ने में लाइनमैन की मदद कर रहे भंवरुपुर निवासी 40 वर्षीय विजय कुशवाहा की करंट से मौत के मामले में नामजद बिजली विभाग के एसएसओ जितेन्द्र कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके विरोध में बहरियाबाद पावर हाउस से सुबह से अपराह्न दो बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप कर दिए जाने से उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया। हालांकि बाद में समझाने पर आपूर्ति बहाल की गई।

ज्ञात हो कि बहरियाबाद क्षेत्र के भंवरूपुर गांव के दक्षिण सीवान में बीते 22 अक्टूबर को 440 वोल्ट का तार टूटकर गिर गया था। सूचना पर बहरियाबाद पावर हाउस से सम्बद्ध संविदाकर्मी सुनील कुमार गोड़ गिरा हुआ तार जोड़ने पहुंचा। उसने सुबह 08.53 बजे शट डाउन लेकर काम शुरू किया था। अकेले होने के कारण गांव के ही विजय कुशवाहा और बेचन कुशवाहा उसके सहयोग में लगे थे। इसी दौरान तार में विद्युत प्रवाहित होने से विजय कुशवाहा करंट की चपेट में आकर झुलस गया पीजीआई चक्रपानपुर में उसे मृत घोषित कर दिया गया था। इसे लेकर गांव वालों ने विद्युतकर्मी सुनील को बंधक बनाते हुए भंवरूपुर में चक्काजाम किया था। इस मामले में मृतक की पत्नी पूनम ने जेई और एसएसओ के खिलाफ केस दर्ज कराया था। एसओ शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसओ जितेन्द्र कुमार की गिरफ्तारी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।