समस्याओं के निस्तारण को 16 से देंगे धरना
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। विद्युत मजदूर पंचायत का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 16 जनवरी से निविदा

गाजीपुर, संवाददाता। विद्युत मजदूर पंचायत का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 16 जनवरी से निविदा कर्मचारियों एवं नियमित कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण कराने के लिए होगा।
विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर के मंडल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि 16 दिसंबर को अधीक्षण अभियंता के समक्ष कर्मचारी समस्याओं से संबंधित 16 सूत्रीय ज्ञापन देते हुए मांग किया गया था। कहा गया था कि द्विपक्षीय वार्ता करके कर्मचारी समस्याओं का समाधान कराया जाए। दो सप्ताह बाद भी अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारी समस्याओं के निराकरण के लिए ना तो कोई पहल की है और ना ही द्विपक्षीय वार्ता की तिथि ही निर्धारित की है। संगठन ने कर्मचारी समस्याओं के निस्तारण के लिए यह निर्णय लिया है कि यदि 15 जनवरी तक अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारी समस्याओं के निस्तारण के लिए द्विपक्षीय वार्ता की तिथि निर्धारित करते हुए वार्ता नहीं की गई तो 16 जनवरी से अधीक्षण अभियंता कार्यालय लाल दरवाजा पावर हाउस गाजीपुर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।