बाइक की टक्कर से वृद्ध घायल, हालत गंभीर
गहमर थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट बारा मार्ग के करहिया स्टेशन मार्ग के समीप बाइक सवार युवकों ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। बुजुर्ग सहित बाइक सवार दोनों...

सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद
गहमर थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट बारा मार्ग के करहिया स्टेशन मार्ग के समीप बाइक सवार युवकों ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। बुजुर्ग सहित बाइक सवार दोनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास जुटे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रविवार की शाम गहमर थाना क्षेत्र के टीवी मार्ग पर करहियां गांव के स्टेशन रोड के समीप पल्सर बाइक पर सवार नशे की हालत में दो युवकों द्वारा करहियां गांव निवासी शिवनाथ पाल 65 जो पैदल घास ले कर घर जा रहे थे । इस दौरान उनको बाइक सवार ने धक्का मार दिया। जिससे शिवनाथ पाल घायल हो गए तो बाइक सवार बिट्टू पांडे और हरिओम पांडे भी गिर पड़े। घायलों को आसपास के लोगों ने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भर्ती कराया। तीनों घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला चिकित्सालय ले गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के चिकित्सक डॉ रवि रंजन ने बताया कि बाइक सवार घायल दोनों युवक नशे के हालात में थे, उन्हें भी चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
