Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsE-Rickshaw Accident in Ghazipur Students Injured After Flip

छात्रों को लेकर जा रहा ई-रिक्शा पलटा

Ghazipur News - गाजीपुर में सेंट मेरी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा एक ई-रिक्शा पलट गया। एक छात्रा का हाथ टूट गया और चार अन्य छात्रों को मामूली चोटें आईं। ई-रिक्शा चालक ने उन्हें घर भेजा जबकि गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 25 Jan 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को लेकर जा रहा ई-रिक्शा पलटा

गाजीपुर। शहर के लंका के पास शनिवार की दोपहर में सेंट मेरी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा एक ई-रिक्शा पलट गया। इस कारण एक छात्रा का हाथ टूट गया। वहीं चार छात्र व छात्राओं को मामलू चोट आई। पास के डॉक्टर के यहां इलाज कराकर छात्रों को घर भेज दिया गया। वहीं एक छात्रा का जिला अस्पताल में इलाज किया गया। जानकारी के अनुसार सेंट मेरी स्कूल से दोपहर को छुट्टी होने के बाद छह छात्रों को लेकर ई-रिक्शा चालक लंका से होते हुए जा रहा था। ई-रिक्शा के सामने अचानक एक बाइक आ गई। जिसके कारण ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। ई-रिक्शा के नीचे आने से एक छात्रा का हाथ टूट गया। वहीं अन्य छात्रों को मामूली चोट आई। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल ई-रिक्शा को उठाया। छात्रा को अस्पताल भेजा। वहीं अन्य छात्रों को लेकर चालक उनके घर चला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें