शहर के कई जगहों से नदारद हो रहे कूड़ेदान
गाजीपुर। शहर में जगह-जगह लगाये गये छोटे कूड़ेदान धीरे-धीरे नदारद होते जा रहे हैं। जो रह गये हैं, वह खुद ही कूड़ा बन गये हैं। क्योंकि कहीं इनके ढक्कन...

गाजीपुर। शहर में जगह-जगह लगाये गये छोटे कूड़ेदान धीरे-धीरे नदारद होते जा रहे हैं। जो रह गये हैं, वह खुद ही कूड़ा बन गये हैं। क्योंकि कहीं इनके ढक्कन गायब हैं, तो कहीं जंग खाकर झड़ गया है, तो कई जगहों पर पूरा का पूरा कूड़ादान ही गायब हो गया है। नगर पालिका की ओर से लाखों रुपये खर्च कर इन्हें लगाया गया था। फिर भी इसके रख-रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। नतीजा यह हो रहा है कि धीरे-धीरे शहर से इनकी संख्या कम होती जा रही है। इसके फलस्वरूप कड़ा-कचरा जगह-जगह फैला रहता है। शहर के विभिन्न वार्डों सहित प्रमुख सड़कों किनारे सैकड़ों छोटे लोहे व प्लास्टिक के कूड़ेदान गीले व सूखे कचरों के निस्तारण के लिए लगाया गया था।
