ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरडीआरएम ने औड़िहार-भटनी रूट का किया निरीक्षण

डीआरएम ने औड़िहार-भटनी रूट का किया निरीक्षण

गाजीपुर, संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने...

डीआरएम ने औड़िहार-भटनी रूट का किया निरीक्षण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 21 Jan 2023 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर, संवाददाता।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने रेल अधिकारियों संग शनिवार को औडिहार-भटनी रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। डीआरएम ने इस रेलखण्ड पर चल रहे दोहरीकरण, विद्युतीकरण समेत अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति एवं विकास कार्यों के दौरान संरक्षा सुनिश्चित किया। उन्होंने औड़िहार रेलवे स्टेशन का गहनता पूर्वक निरीक्षण करते हुए स्टेशन की साफ सफाई, स्टेशन पैनल, स्टेशन अधीक्षक रूम में विकास कार्यों में लगे अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों से प्रगति की समीक्षा किया। उन्होंने औड़िहार में निर्माणाधीन तीन नए प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद स्पेशल ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए माहपुर स्टेशन पहुंचकर स्टेशन का जायजा किया। उन्होंने अधिकारियों को अर्निंग बोर्ड तथा आसपास बिखरे परित्यक्त सामानों को व्यवस्थित ठंग से रखने का आदेश दिया। उन्होंने सेफ्टी के लिए पॉइंट न. 204 ए का गेज परीक्षण किया और कमियों को दूर करने के लिए संबंधित को कार्रवाई का भी आदेश दिया। इसके बाद डीआरएम विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए सादात रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होने सादात में स्टेशन पैनल, प्लेटफार्म, स्टेशन भवन तथा स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि औड़िहार-सादात रेलखण्ड का दोहरीकरण का कार्य एवं सेकेण्ड इंट्री गेट का निर्माण मार्च माह के अंत तक पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने सादात रेलवे स्टेशन भवन की छत पर लगे सोलर प्लेट का भी अवलोकन किया। इसके बाद दुल्लहपुर स्टेशन पहुंचे। यहां स्टेशन भवन के मुख्य द्वार के बाहर यात्रियों की सुविधा हेतु अप्रोच रोड बनाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में पिपरीडीह स्टेशन का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर रेलवे की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। इसके अपनी निरीक्षण स्पेशल से मऊ के लिए रवाना हुए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें