ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरखामी मिलने पर डीएम ने एई और जेई का वेतन रोका

खामी मिलने पर डीएम ने एई और जेई का वेतन रोका

खामी मिलने पर डीएम ने एई और जेई का वेतन रोका

खामी मिलने पर डीएम ने एई और जेई का वेतन रोका
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 28 Jul 2020 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रशासन हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की कवायद में लगा है। इस कार्य को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत पेयजल परियोजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। इसी के तहत रेवतीपुर विकास खंड के कालूपुर गांव में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ओवर हेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य पानी टंकी के निर्माण की हकीकत जानने कालूपुर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद वहां की स्थिति देख और निर्माण कार्य का मानक देख उनकी त्योरी चढ़ गई। डीएम ने नाराजगी जताते हुए जेई व एई का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस टंकी के निर्माण के लिए 105.74 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। यह पैसा जेई व एई के वेतन से रिकवर किया जाएगा।

डीएम कालूपुर में बन रहे पानी की टंकी का स्थलीय निरीक्षण करने जब पहुंचे तो पानी टंकी के चारों ओर बनाई गई चहारदीवारी टूटी पाई गई। टंकी के नीचे बना हुआ फर्श भी क्षतिग्रस्त मिला। वहीं टंकी से लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाए गए 8.9 किलोमीटर पाइप लाइन को देखने पहुंचे। जब खुदाई कराई गई तो पता चला कि पाइप लाइन मानक के अनुसार गहराई में नहीं बिछाई गई है। इन सब कार्यो से नाराज डीएम ने एई चन्द्रभान यादव एवं जेई सुनील के वेतन से रिकवरी का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि इनको वेतन तब तक न दिया जाए, जबतक मानक और गुणवत्ता के अनुसार कार्य को नहीं करा लिया जाता है। इसी दौरान उन्होंने गांव में लगाए गए खड़जा, सीसी रोड जो जर्जर अवस्था में थे, को सही कराने का निर्देश दिया। जांच के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें