ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरबिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस को लेकर डीएम ने दी जानकारी

बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस को लेकर डीएम ने दी जानकारी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा एवं नवीनकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार जुलाई 2022 में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा को...

बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस को लेकर डीएम ने दी जानकारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 12 Jul 2022 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा एवं नवीनकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार जुलाई 2022 में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा को लेकर 25 से 31 जुलाई तक बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस मनाया जाएगा। बिजली महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई।

जिलाधिकारी मंगलाप्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में दो शहीद स्थल मुहम्मदाबाद एवं धामूपुर विकास खण्ड जखनियॉ में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। पिछले 75 वर्षो में ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों को भी प्रदर्शित भी किया जायेगा। वहीं 2047 तक यानी 25 वर्षो के लिए कौन-कौन से कार्य किये गये जायेगे। इसकी भी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं जिसमें सौभाग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय, ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रेड़, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफ टाप योजना सहित आदि योजनाओं का प्रदर्शन एवं संक्षिप्त आडियो/विडियो, चलचित्र तथा भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम द्वारा बनाये गये आडियो-विडियो, चलचित्र का भी प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में किये गये उत्तम कार्य के लिए सम्बन्धित कार्मिकों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस महोत्सव में गरिमा के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जायेगे उसमें जनपद की स्थानीय कला का प्रदर्शन एवं प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम स्थल पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा की ऊर्जा संरक्षण एवं कुसुम योजना, प्री-पेड स्मार्ट मीटर, रूफ टॉप सोलर योजना, उपभोगता अधिकारी, घरेलू प्री-पेड स्मार्ट मीटर, ग्राम ऊर्जीकरण, विद्युत उत्पादन एवं पारेषण विषयों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि भी आमत्रित किए जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता सहित विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें