ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरडीएम ने जांचा लेवल-1 कोरोना हास्पिटल, देखे हालात

डीएम ने जांचा लेवल-1 कोरोना हास्पिटल, देखे हालात

डीएम ने जांचा लेवल-1 कोरोना हास्पिटल, देखे हालात

डीएम ने जांचा लेवल-1 कोरोना हास्पिटल, देखे हालात
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 25 May 2020 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस की महामारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जनपद में प्रवासी मजदूरों के आने के साथ जनपद में रोज पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमण से संक्रमित लोगों के इलाज व क्वरेंटाइन करने के लिए मुहम्मदाबाद में बने लेवल 1 हास्पिटल का निरीक्षण जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने सोमवार को किया। इस दौरान हास्पिटल में भर्ती पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दी जा रही दवाओं, खाना, नाश्ता आदि की जानकारी ली। इसके बाद डीएम ने शहीद स्मारक राजकीय डिग्री कॉलेज में बने 150 वेड के कोविड-19 लेवल वन हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। राजीकय महिला चिकित्सालय का निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्या ने किया। इस दौरान राजकीय महिला चिकित्सालय में लगे नए टीबी यूनिट, आकस्मिक सर्विस सेवा, कोल्ड चेन, महिला वार्ड आदि की जांच किया। सीएमओं ने कहा कि टीवी यूनिट व आकस्मिक सेवा सर्विस प्रारंभ होने से क्षेत्रीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके लिए अभी तक इस क्षेत्र के मरीजों को जिला चिकित्सालय जाना पड़ता था। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह, मुख्यचिकित्साधिकारी जीसी मौर्य, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी विनायक गौतम, अधीक्षक डा. आशीष राय, डा. वीरेन्द्र यादव, डा. आकाश यादव, स्टाफ नर्स राजकुमारी आदि शामिल रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े