DM Aryaka Akhauri Reviews IGRS Portal Complaint Resolution in Ghazipur डीपीआरओ सहित पांच का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsDM Aryaka Akhauri Reviews IGRS Portal Complaint Resolution in Ghazipur

डीपीआरओ सहित पांच का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बुधवार को आईजीआरएस पोर्टल पर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 25 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on
डीपीआरओ सहित पांच का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर, संवाददाता। डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बुधवार को आईजीआरएस पोर्टल पर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इसमें आइजीआरएस, तहसील दिवस व थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नही करने पर विकास खण्ड मुहम्मदाबाद के नोनहरा क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी एंव विकास खण्ड भदौरा के ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही डीपीआरओ, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम एवं तृतीय, बीएसए, सहायक खण्ड विकास अधिकारी भदौरा का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा।

डीएम ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस, थाना दिवस एवं आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त कोई भी शिकायत पत्र डिफालटर नहीं होना चाहिये। इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जाती है। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करते हुए अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से वार्ता कर सहमति प्राप्त करेगे। कहा कि आईजीआरएस प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि. रा. दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर हर्षिता तिवारी, परियोजना निदेशक राजेश यादव, डीसी मनरेगा, र्इडीएम विनय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।