महिला और बाल अपराधों की करें प्रभावी पैरवी
Ghazipur News - गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी डॉ. ईरज राजा ने अभियोजन अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने महिला और बाल अपराधों के मामलों में प्रभावी पैरवी का निर्देश दिया। सभी मामलों में समयबद्ध सुनवाई...

गाजीपुर। पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी डॉ. ईरज राजा ने आपराधिक मामलों की समीक्षा के लिए अभियोजन अधिकारियों व अपर जिला शासकीय अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। इसमें जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्ताओं और अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की और ऑपरेशन कनविक्शन के तहत मॉनिटरिंग व अभियोजन को प्रभावी पैरवी के निर्देश दिए। कहा कि सभी मामलों में प्रभावी ढंग से पैरवी की जाए। विशेषकर महिला और बाल अपराधों, साथ ही जघन्य आपराधिक मामलों में लोक अदालतों और सेशन कोर्ट में समयबद्ध तरीके से पैरवी की जाए ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जा सके। साथ ही समय पर गवाही देने एवं संबंधित अधिकारियों को इन मामलों में प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए जिससे मुकदमों की सुनवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इस दौरान एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर समेत सभी सीओ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।