ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरदीवानी और फौजदारी के मुकदमों में जिला जज ने दी नई तारीख

दीवानी और फौजदारी के मुकदमों में जिला जज ने दी नई तारीख

कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद दीवानी और फौजदारी में मुकदमों की सुनवाई टाल दी है। जिला जज ने इन सभी मामलों को शेडयूल करते हुए फौजदारी में...

दीवानी और फौजदारी के मुकदमों में जिला जज ने दी नई तारीख
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरWed, 28 Apr 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर वरिष्ठ संवाददाता

कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद दीवानी और फौजदारी में मुकदमों की सुनवाई टाल दी है। जिला जज ने इन सभी मामलों को शेडयूल करते हुए फौजदारी में मई और जून की तारीखों को आवंटित कियाहै। वहीं दीवानी के जून में अवकाश के चलते जुलाई में तारीख दी है। इसके बाद वादकारियों ने भी राहत की सांस ली और वकीलों ने भी संकमण के चलते अदालत के फैसले को स्वीकारा

जनपद न्यायाधीश ने बताया कि सिविल बार एसोसिएशन, गाजीपुर के प्रस्ताव का अवलोकन किया। सिविल बार एसोसिएशन, गाजीपुर के प्रस्ताव एवं जनपद न्यायालय,गाजीपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समस्त न्यायालयों में लबित मुकदमों में सामान्य तिथि निर्धारित की जाती है। यह आदेश बाहय स्थित न्यायालय मुहम्मदाबाद एवं सैदपुर में भी प्रभावी होगा । निर्धारित अवधि में नियत वादों की सामान्य तिथियों निम्नवत निर्धारित की जाती जिसमें दिनांक 28 अप्रैल को फौजदारी में 26 मई और दीवानी में 26 मई कर दी है। 30 अप्रैल के मुकदमे अब फौजदारी और दीवानी में 27 मई को सुने जाएंगे। एक मई के मुकदमे अब फौजदारी और दीवानी में 28 मई को सुनवाई होगी। तिथि 3 मई के केसों की सुनवाई फौजदारी में 29 मई को और दीवानी में

29 मई को होगी। 04 मई के केस अब फौजदारी और दीवानी में 31 मई को सुनवाई होगी। पांच मई के केस 1 जून को फौजदारी में और 1 जुलाई को दीवानी में सुने जाएंगे। छह मई की तारीख में अधिवक्ता मुकदमे का पक्ष अब फौजदारी में 2 जून और दीवानी में 2 जुलाई को रखेंगे। इसके साथ ही 7 मई के के मामले फौजदारी तीन जून और दीवानी में तीन जुलाई को रखें। तिथि 10 मई के मामले फौजदारी और दीवानी में 4 जून और दीवानी में 5 जुलाई को सुने जाएंगे। 11 को फौजदारी के मामले 5 जून और दीवानी में छह जुलाई को सुने जाएंगै। 12 मई में जिन वादाकारियों का केस की तारीख है वे फौजदारी में 7 जून को प्रस्तुत होंगे वहीं दीवानी में 7 जुलाई को केसों पर सुनवाई होगी। 13 मई के केस फौजदारी में आठ जून और दीवानी में आठ जुलाई को, 15 मई के केस फौजदारी 9 जून और दीवानी में नौ जुलाई को सुने जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें