ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुर भदौरा-महना मार्ग से गुजरना मुश्किल भदौरा-महना मार्ग से गुजरना मुश्किल

भदौरा-महना मार्ग से गुजरना मुश्किल भदौरा-महना मार्ग से गुजरना मुश्किल

भदौरा-महना मार्ग से गुजरना मुश्किल


भदौरा-महना मार्ग से गुजरना मुश्किल
भदौरा-महना मार्ग से गुजरना मुश्किल
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरThu, 08 Oct 2020 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय तहसील क्षेत्र के मार्ग की दशा बहुत ही दयनीय है। भदौरा-महना मार्ग झील में तब्दील हो चुका है। लोग गंदे पानी से होकर आ-जा रहे हैं। भदौरा-महना मार्ग पर कई महीनों से हनुमान मंदिर के पास जल जमाव होने से मार्ग पूरी तरह झील सरीखे हो गया है। मजबूरी में इसी मार्ग से लोग आने-जाने को विवश हैं। इस मार्ग पर कई गांव के लोग प्रतिदिन भदौरा ब्लॉक मुख्यालय तहसील मुख्यालय व सतरामगंज बाजार करने आते हैं, लेकिन मार्ग पर पानी लगने की वजह से उन्हें बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। सबसे अधिक परेशानी बच्चों व महिलाओं को हो रही है। इस मार्ग से सरहुला, बभनौलिया, खडवल, गजरहि, भिटुका आदि गांव के लोग प्रतिदिन बाजार करने के लिए इसी मार्क से आते हैं। क्षेत्रीय गांव के लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण हम लोग इसी गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ता है। आसपास के लोगों ने बताया कि घरों के बगल में पानी लगने की वजह से हम लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पानी में काई लगने की वजह से संक्रमण रोग का खतरा भी बढ़ गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें