ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरमौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

गाजीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मौनी अमावस्या पर शनिवार को शहर से लेकर ग्रामीण...

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 21 Jan 2023 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर, हिन्दुस्तान संवाद।

मौनी अमावस्या पर शनिवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाने के बाद पूजन-अर्चन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की और दान-पुण्य किया। भोर से लेकर दोपहर तक स्नान-ध्यान का सिलसिला चलता रहा।

मौनी अमावस्या पर स्नान का काफी महत्व है। शहर के गंगा घाटों पर तड़के ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरु हो गया। आलम यह हो गया सात बजते-बजते सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंच गए। रोज सुनसान रहने वाले घाटों पर भीड़ के चलते चहल-पहल बनी रही। शहर के ददरी घाट,चीतनाथ घाट, कलेक्टर घाट, बूढ़ा महादेवा घाट, अंजही घाट, नवापुरा घाट, पोस्ता घाट, पत्थर घाट, गोला घाट, छोटा महादेवा घाट सहित अन्य घाटों पर गंगा स्नान के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। घाटों से गंगा नदी दूर होने के चलते श्रद्धालुओं को नाव का सहारा लेना पड़ रहा था । श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर घाटों पर स्थित मंदिरों में पूजन-अर्चन कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। स्नान करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक रही। गोता लगाने के बाद श्रद्धालुओं दान-पुण्य भी किया। भोर से लेकर दोपहर गंगा घाटों पर चहल-पहल बनी रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े