ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरदेवैथा ने जीता फुटबाल का फाइनल मैच

देवैथा ने जीता फुटबाल का फाइनल मैच

देवैथा ने जीता फुटबाल का फाइनल मैच

देवैथा ने जीता फुटबाल का फाइनल मैच
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 20 Jan 2020 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

आजाद हिन्द स्पोर्टिंग क्लब सायर के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबाल का फाइनल मैच ग्रामसभा सायर के खेल के मैदान में मां कामाख्या स्पोर्टिंग क्लब सोनपा बिहार बनाम साइबेरियन स्पोर्टिंग क्लब देवैथा यूपी के बीच खेला गया। इसमें देवैथा ने चार गोल से मैच को जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि बिहार के डुमराव विधायक ददन यादव उर्फ ददन पहलवान रहे, जिन्होंने विजेता व उपविजेता को ट्राफी प्रदान किया। खेल निर्धारित 40-40 मिनट का हुआ। मां कामाख्या स्पोर्टिंग क्लब सोनपा बिहार की तरफ से भूटान, नेपाल, नाइजीरिया के खिलाड़ी मैच खेल रहे थे। मैच काफी रोमांचकारी बना रहा है। खेल शुरू होने पर साइबेरियन स्पोर्टिंग क्लब की टीम पर देवैथा यूपी की टीम भारी पड़ रही थी। पहले हाफ में देवैथा की टीम ने सोनपा में दो गोल दाग कर बढ़त बना ली। खेल शुरू से ही रोमांचकारी बना रहा। दूसरे हाफ में पुन: देवैथा की टीम ने दो गोल और दागा और चार गोल से बढ़त बना ली। सोनपा की टीम कोई गोल नहीं कर सकी और इस फुटबाल मैच देवइथा ने चार गोल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। फुटबाल मैच देखने के लिए आसपास के गांवों के अलावा बिहार प्रांत के लोग बड़ी संख्या में मैच का आनंद लेते रहे। बिहार की टीम की ओर से खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों के चलते मैच में शुरू से ही रोमांच बना रहा। इस मैच के मुख्य अतिथि बिहार के डुमराव विधायक ददन यादव उर्फ ददन पहलवान विजेता व उपविजेता को ट्राफी देते हुए कहा कि खेल में हार-जीत लगा रहता है। खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए। इस सायर के ग्राउंड पर विदेशी खिलाड़ियों के खेलने की वजह से यह खेल इंटरनेशनल हो गया है। हमें बहुत खुशी है कि इस छोटे से गांव में विदेशी खिलाड़ी खेले हैं। कहा कि भले वह हार गए हैं, लेकिन उनका खेल का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है। फुटबाल मैच दमखम का खेल है। आज फुटबाल मैच धीरे-धीरे लुप्त होता जा रहा है, लेकिन बहुत से युवा इस खेल को अभी तक जिंदा रखे हुए हैं, जो सराहनीय बात है। इस मौके पर सुद्धिष्ठर यादव, अरुण यादव पहलवान, अनुज यादव, संतोष यादव, सिद्धनाथ चौधरी, रामाशंकर यादव, राम इकबाल यादव, अनिल यादव आदि मौजूद रहे। ----------बारा की टीम ने किया अगले चक्र में प्रवेश - युवा फुटबाल क्लब पटकनियां का अंतरजनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता रेवतीपुर। हिन्दुस्तान संवादयुवा फुटबाल क्लब पटकनियां के तत्वावधान में आयोजित चौथी अंतरजनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता के छठवें दिन रविवार को खेले गये एकमात्र मुकाबला में बारा ने कारीराम (बिहार) को 3-0 से शिकस्त देकर अपना स्थान अगले चक्र के लिए सुरक्षित कर लिया। मुकाबला के आरंभिक क्षणों से ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। मध्यांतर से पहले मैच के 17वें मिनट में बारा के मेराज ने विपक्षी टीम के गोलकीपर को छकाते हुए गेंद को गोलपोस्ट में डाल टीम को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी। वहीं शुरुआती मुकाबला में ही पिछड़ने के बाद कारीराम के खिलाड़ियों ने वापसी की काफी कोशिश की, लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके, इसी दौरान मध्यान्तर से पहले मैच के 44वें मिनट में बारा के ही नोमान ने शानदार गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। मध्यान्तर होने तक बारा ने स्कोर को बरकरार रखा। इसके उपरांत शुरू हुए मुकाबला में दोनों ही टीमों के मध्य काफी काटें का मुकाबला देखने को मिला। लगातार मुकाबले में पिछड़ने के कारण कारीराम के खिलाड़ियों का हौंसला पस्त होता गया। इसी दौरान मैच के 74वें मिनट में बारा के ही रियाज ने गोलकर टीम को 3-0 की मजबूत व निर्णायक बढ़त दिला दी। विपक्षी टीम की मैच में वापसी की उम्मीद को भी समाप्त कर दिया। मैच समाप्त होने तक बारा ने स्कोर बरकरार रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर अभिषेक सिंह बंटी, गोलू यादव, रोहित सिंह, खालिद, अफरोज, छोटू यादव, आशुतोष मिश्रा, गोविंद यादव आदि मौजूद रहे। मैच में निर्णायक बृजेश मिश्रा व कमेंट्री की भूमिका दुर्गेश यादव ने निभायी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें