ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरशराब की दुकान हटाने को लेकर प्रदर्शन

शराब की दुकान हटाने को लेकर प्रदर्शन

शराब की दुकान हटाने को लेकर प्रदर्शन

शराब की दुकान हटाने को लेकर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 20 Oct 2019 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बिरनो थाना के नसरतपुर-अरखपुर मार्ग पर स्थित देशी शराब की दुकान को अन्यत्र हटाने की मांग को लेकर गांव के दलित बस्ती के उग्र ग्रामीणों ने दुकान के सामने रविवार की शाम को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराब की दुकान घनी बस्ती होने से शराबी आये दिन शराबी शराब के नशे में धुत होकर आपस में मारपीट और गांव की महिलाओं से अश्लील हरकते करते हैं। शनिवार की देर रात को दुकान हटाने के प्रकरण को लेकर ग्रामीणों व इस दुकान के सेल्समैन के बीच मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट की सूचना पर मरदह-बिरनो दोनों थानों की फोर्स के पहुंचने पर मामला शांत हुआ था। फिर रविवार की शाम को नसरतपुर दलित बस्ती के दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष शराब की दुकान के सामने पहुंच गये और दुकान हटाने के लिए हाथ में चप्पल लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में जिलाधिकारी को दुकान हटाने के लिए पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। दुकान तत्काल नहीं हटी तो धरना-प्रदर्शन व चक्काजाम करेंगे। इस दौरान मारर्कण्डे राम, गौरी राम, राजेश भारती, पन्नालाल, जयप्रकाश, अर्जुन, गुलाबचन्द्र, फुला देवी, कलावती, माधुरी, बदामी, ईमरती, चंपा, उषा, मेवाती आदि मौजूद रही। दो साल पूर्व इसी मार्ग पर दो सौ मीटर दूरी पर यह दुकान दूसरे मकान में थी तब दुकान हटाने की मांग को लेकर उग्र ग्रामीणों ने दुकान के सेल्समैनों की पिटाई कर दुकान में तोड़ -फोड़ करते हुए शराब की बोतले लूट ली थी। इस प्रकरण में दुकान संचालक द्वारा मरदह थाने पर दर्जनों लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें