ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरबेदखली आदेश हुरमुजपुर मझौली में लागू करने की मांग

बेदखली आदेश हुरमुजपुर मझौली में लागू करने की मांग

गाजीपुर, हिन्दुस्तान संवाद । भाकपा माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के...

बेदखली आदेश हुरमुजपुर मझौली में लागू करने की मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 21 Jan 2023 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर, हिन्दुस्तान संवाद ।

भाकपा माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने गांव समाज बंजर, भीटा, चकरोड, नहर से अवैध कब्जा खाली कराकर भूमिहीन आवासविहीन गरीबों में आवासीय पट्टा कराने व हाईकोर्ट का बेदखली आदेश हुरमुजपुर मझौली में लागू करने की मांग को लेकर हुरमुजपुर मझौली गांव में धरना दिया।

गुलाब सिंह ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर जखनियां तहसील क्षेत्र के हुरमुजपुर मझौली, जगदीशपुर गुरुदता, छतमा, मकदूमपुर, माखनपुर, में भूमिहीन आवासविहीन गरीबों की रिहायशी झोपड़ी को जबरिया गैरकानूनी तरीके से बगैर लिखित आदेश के उजाड़ दिया गया। उनके लिए जमीन समेत आवास पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गई। भूमिहीन और बेघर लोग खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को विवश है।

लालबहादुर बागी ने कहा कि पूरे जिले में सरकार का बुल्डोजर गरीबों की रिहायशी झोपड़ी और मकानों पर बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किए चल रहा है। उन्होंने गरीबों की जबरिया और गैर कानूनी बेदखली पर रोक लगाने की मांग उठाई।

इस मौके पर रामवृक्ष मौर्य, पवन कुशवाहा, बंशराज, त्रिलोकी कुशवाहा, शिवकुमार कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, श्रीकांत राम, संजय भारती, गोविंद भारद्वाज, रणधीर सिंह, रामकरन राम, चिन्ता देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े