चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए सौंपा पत्रक
Ghazipur News - मरदह के क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष को पत्रक सौंपा। उन्होंने कहा कि चोरों ने आम लोगों की गाढ़ी कमाई चुरा ली है और यदि चोरों की...

मरदह। क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने मरदह थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए सीओ कासिमाबाद अनिल त्रिपाठी को सम्बोधित पत्रक मरदह थानाध्यक्ष को सौंपा। चोरी के मामलों के खुलासा करने और माल बरामदगी की मांग की। पत्रक में आरोप लगाया कि आम लोगों के घरों से चोरी की घटनाओं में उनकी गाढ़ी कमाई को चोर चुरा ले जा रहे हैं। चोरों की हरकतों से त्रस्त लोगो को चोरों की गिरफ्तारी कर मुक्ति दिलायी जाय। चेतवानी दी कि चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पत्रक सौपने के अवसर पर शेषनाथ सिंह,आर्यन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।