ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरबापू का अपमान करने वाले पर कार्रवाई की मांग

बापू का अपमान करने वाले पर कार्रवाई की मांग

बापू का अपमान करने वाले पर कार्रवाई की मांग

बापू का अपमान करने वाले पर कार्रवाई की मांग
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 04 Feb 2019 09:37 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के अपमान के विरोध में कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत सोमवार को रेलवे स्टेशन बाजार स्थित गाँधी चौक पर उप्र कांग्रेस, विचार विभाग के प्रदेश महासचिव डा. राजेश शर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।

डा. राजेश शर्मा ने कहा कि भाजपा के शह पर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुतला बनाकर गोली मारने वाली पूजा सकुन पाण्डेय ने जिस तरह से बापू का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि पूजा सकुन पाण्डेय को पागल खाना भेजने के साथ ही उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यदि सेा नहीं हुआ तो बापू के सम्मान में कांग्रेसजन विशाल धरना प्रदर्शन करने के साथ सड़क को जाम करने को बाध्य हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ के अलीगढ़ में पिछले दिनों अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पूण्यतिथि पर उनकी हत्या का जश्न मनाया। महात्मा गांधी की पूण्यतिथि पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने उनकी हत्या के सीन को रीक्रिएट करते हुए बापू के पुतले को गोली मारी फिर उसका दहन किया था। जिस बापू ने देश को आजाद कराया। वही हिन्दू महा सभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की हत्या का जश्न मनाया। शर्मा ने कहा कि गांधी के हत्यारे को महान बताने वाले देश के दुश्मन से कम नही हैं। हिंदू महासभा ने गांधी के बलिदान दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर गांधी के हत्यारे को हिंदू महासभा ने सच्चा हिंदूवादी बताते हुए महात्मा की उपाधि तक दे डाली। मक्खन वर्मा ने न्याय पालिका से पूजा शकुन पांडेय के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें