ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरपिता की मौत के बाद वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पिता की मौत के बाद वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

थाना क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में घायल सिद्धउत निवासी गिरधर कुशवाहा की रविवार को इलाज के दौरान हुई मौत के संबंध में तहरीर देते हुए उनके पुत्र दिनेश...

पिता की मौत के बाद वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 13 Dec 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कासिमाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

थाना क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में घायल सिद्धउत निवासी गिरधर कुशवाहा की रविवार को इलाज के दौरान हुई मौत के संबंध में तहरीर देते हुए उनके पुत्र दिनेश कुशवाहा ने दुर्घटना करने वाले अज्ञात चालक के प्रति कार्रवाई करने का की गुहार लगायी है। दिनेश का कहना है कि मृतक गिरधर कुशवाहा थाना क्षेत्र के बड़ौरा चट्टी से साइकिल से बाजार कर लौट रहे थे कि पीछे से तेज गति आती पिकअप ने उनके पिता को मुख्य सड़क पर टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर वह अपने घायल पिता को मऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। वहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए मऊ से वाराणसी के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। पुत्र ने गुहार लगाई कि वहां मौजूद लोगों ने दुर्घटना करने वाले पिकअप का नंबर नोट कर लिया है। उक्त वाहन और उसके चालक पर कार्रवाई की जाय। इस संबंध में कोतवाल रामाश्रय राय ने बताया कि तहरीर मिली है। इसके आधार पर कब्जे में लिए गए वाहन के प्रति 279 और 304-A धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की विवेचना की जा रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े