ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरविद्यालय के ऊपर से गुजरते हाईटेंशन तार से खतरा

विद्यालय के ऊपर से गुजरते हाईटेंशन तार से खतरा

विद्यालय के ऊपर से गुजरते हाईटेंशन तार से खतरा

विद्यालय के ऊपर से गुजरते हाईटेंशन तार से खतरा
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 04 Aug 2019 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

शासनादेश के बावजूद विद्यालय के पास से बिजली के तार व खंभे नहीं हटाये जा रहे हैं। इससे आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। क्षेत्र स्थित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से बिजली के तार ले जाया गया है। जबकि शासनादेश है कि विद्यालयों के आस-पास कोई भी बिजली का तार व खंभा अथवा ट्रांसफार्मर नहीं होना चाहिए। फिर भी विभाग इसके प्रति लापरवाह बना हुआ है।

मझली पट्टी सेवराई के परिषदीय विद्यालय के ठीक ऊपर से हाई टेंशन तार गया हुआ है। अगर स्कूल के बच्चे बाहर खेल रहे हों, और ऐसे में तार स्पार्किंग कर नीचे गिर जाय, तो बड़ा हादसा हो सकता है। अफसोस की बात तो यह है कि इसके प्रति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को इसकी कोई फिक्र तक नहीं है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पावर हाउस से मात्र एक किलोमीटर दूर भदौरा-देवल मार्ग पर यह विद्यालय स्थित है। इन्हें अन्यत्र हटाने के प्रति विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें