Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरDalit Colony Lineman Electrocuted While Repairing Transformer in Revathipur

ट्रांसफार्मर का खराब केबल बदल रहा लाइनमैन झुलसा

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डेढगावां में गुरुवार को दलित बस्ती

ट्रांसफार्मर का खराब केबल बदल रहा लाइनमैन झुलसा
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 29 Aug 2024 05:55 PM
share Share

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डेढगावां में गुरुवार को दलित बस्ती के समीप लगा 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से खराब केबल की मरम्मत कर रहा लाइनमैन 29 वर्षीय गोविंद झुलस गया। आनन फानन में उसे सीएचसी रेवतीपुर ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार ताडीघाट विद्युत उपकेंद्र से जुड़े डेढ़गांवा में गुरुवार को 63 केवीए के ट्रांसफार्मर के केबल में खराबी आ गई। सूचना पर उपकेंद्र पर तैनात संविदा लाइन‌मैन गोविन्द निवासी महमूदपुर पारा सही करने गया। वह ट्रांसफार्मर पर चढ़कर केबल सही कर रहा था कि अचानक लाइट के प्रवाहित होने झुलसकर नीचे गिर पड़ा। जिसके कारण मौके पर ग्रामीणों में हडकंप मच गया। लोगों ने विद्युत विभाग के अन्य कर्मियों को बताया तो तत्काल मौके पर पहुंचे। लोगों ने 108 एम्बुलेंस के सहयोग से उसे रेवतीपुर सीएचसी ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंम्भीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अवर अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि लाइनमैन की हालत स्थिर है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें