
ठगों ने खाते से उड़ाये 14 हजार 599 रुपये
संक्षेप: Ghazipur News - सैदपुर के विशुनपुरा छतरिया गांव की एक युवती वंदना यादव को साइबर ठगों ने आंगनवाड़ी कर्मी बनकर केवाईसी के नाम पर 14,599 रुपए का चुना लगाया। फोन पर झांसे में लाकर उसने ऐप इंस्टॉल कराया और पैसे उड़ा लिए।...
सैदपुर। थाना क्षेत्र के विशुनपुरा छतरिया गांव निवासिनी एक युवती के खाते से साइबर ठगों द्वारा आंगनवाड़ी कर्मी बता बच्चा होने के बाद केवाईसी के नाम पर हजारों रुपए का चुना लगा दिया। जिसके बाद मंगलवार क़ो पीड़िता ने सैदपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी है। बता दे की थाना क्षेत्र के विशुनपुरा छतरिया गांव निवासिनी वंदना यादव क़ो साइबर ठगो ने आंगनवाड़ी कार्यालय द्वारा बच्चा पैदा होने के बाद 6 हजार रूपए देने के लिए केवाईसी कराने का झांसा देकर उसके खाते से दो बार में 14 हजार 599 रूपए पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद जब युवती को ठगे जाने का पता चला तो उसके होश उड़ गए।

वंदना यादव ने बताया की मंगलवार को 9508544987 नंबर से फोन आया और दूसरी तरफ से उसने खुद को आंगनवाड़ी कार्यालय का कर्मी बताते हुए कहा कि आपको 16 सितंबर को बच्चा हुआ था तो आपको कितने रूपए सरकार की तरफ से मिले। फिर कहा कि आपको 6 हजार रूपए और मिलेंगे और इसके लिए केवाईसी कराना होगा। ऐसा कहकर उसने प्ले स्टोर से मोबाइल में एक ऐप इंस्टाल कराया और फिर खाते में मौजूद रूपयों मे पहली बार 9599 व दूसरी बार मे 5000 रूपए उड़ा दिए। जिसके बाद पीड़िता के होश उड़ गए। जिसके बाद मंगलवार की दोपहर 2 बजे पीड़िता द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




