बीडीओ को पत्रक सौंप जांच की मांग
Ghazipur News - धरवार कलां के निवासी कमलेश यादव ने विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को पत्र सौंपकर जांच की मांग की है। यादव का कहना है कि फर्जी भुगतान और कार्यों में धांधली...

सिधागरघाट। कासिमाबाद विकासखंड के धरवार कलां में विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार व धांधली को लेकर गांव निवासी कमलेश यादव ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी को पत्रक सौंप जांच करने की मांग की। समाजसेवी कमलेश यादव ने बताया कि चावनपुर गनी की सीमा तक बने नाली की खुदाई सहित इंटरलॉकिंग व खंडजा में फर्जी भुगतान कराया गया है। वहीं प्राइमरी स्कूल में बाउंड्री की मिट्टी का कार्य जेसीबी से कराया गया तथा भुगतान मनरेगा से किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी भ्रष्टाचार को लेकर समाधान दिवस के मौके पर तथा ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया है। लेकिन प्रधान अपने प्रभाव में कर्मचारियों को मिलाकर फर्जी भुगतान करा लेते हैं। इस पर खंड विकास अधिकारी जसवंत राव ने कहां की एडीओ एजी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पैनल गठित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।