ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरबैरिया विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

बैरिया विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

बलिया के डीआईओएस नरेंद्र देव के साथ अभद्रता के विरोध में राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों और सभी कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराया। मंगलवार को काली पट्टी बांध कर काम किया और विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव...

बैरिया विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
गाजीपुर। कार्यालय संवाददाता Tue, 25 Sep 2018 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बलिया के डीआईओएस नरेंद्र देव के साथ अभद्रता के विरोध में राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों और सभी कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराया। मंगलवार को काली पट्टी बांध कर काम किया और विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। डीआईओएस कार्यालय के समस्त कर्मचारी भी  शामिल रहे। विरोध के चलते कार्यालय का कार्य भी प्रभावित हुआ। 

मंगलवार को राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों और कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ घटी शर्मनाक घटना की निंदा की । इस दौरान शिक्षको  एव कर्मचारियो ने दाये हाथ मे काली पट्टी बांध कर शासन से अपना विरोध जताया । इस अवसर पर शिक्षको ने कहा कि बलिया के डीआईओएस के साथ जो कुछ भी हुआ, वह घोर गलत है।  कर्मचारियो ने कहा कि जनप्रतिनिधियो और उनके समर्थको पर कार्यालय मे घुसने पर रोक लगाई जानी चाहिए। बलिया की घटना मे जो लोग दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। 

राजकीय शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्यामनारायन यादव, प्रांतीय प्रवक्ता राम अवतार यादव और जिलाध्यक्ष  मुकेश यादव, डा. सूर्यमती देवी, मंजू प्रकाश, दुर्गावती देवी, सुधीर कुमार विश्वास, रामाश्रय प्रसाद, जगपत सिंह यादव, स्वामी नाथ निगम,  रामाश्रय प्रसाद, राजेश विश्वकर्मा, जय प्रकाश गुप्ता, शिवानंद यादव, सुरेन्द्र  यादव, धर्मेन्द्र  यादव, अनिल कुमार गुप्ता, राजेश यादव, छोटे लाल गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार यादव, अमित कुमार, अनिल पाण्डेय, शाहनवाज आलम, नंद किशोर, संतोष  उपाध्याय, आलोक श्रीवास्तव सहित प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें