बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर हुई विस्तृत चर्चा
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जखनियां स्थित शिवमंदिर परिसर में रविवार को माकपा कम्युनिस्ट पार्टी की

गाजीपुर, संवाददाता। जखनियां स्थित शिवमंदिर परिसर में रविवार को माकपा कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक हुई। इसमें बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है। सरकार की नीतियां कारपोरेट घरानो के पक्ष में है। इन नीतियों का प्रभाव किसानो, मजदूरों, महिलाओ छात्रों, युवाओं के खिलाफ है। देश के नगरीको से मिला टैक्स बैंकों में जमा है, जिसपर पूंजीपतियों का कब्जा है। विजय बहादुर सिंह ने कहा कि वोट की चोरी से बनी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। इस दौरान सहसचिव राम अवध, सुरेंद्र राम, वीरेंद्र बनवासी, राम अवध मास्टर, फूल मैन, अम्बिका चौहान, हरी चौहान आदि मौजूद रहे।
अध्यक्षता पार्टी के नेता रामजीत यादव एवं संचालन ब्लॉक मंत्री रामजन्म राम ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




