ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरसाफ-सफाई कर दे रहे स्वच्छता का संदेश

साफ-सफाई कर दे रहे स्वच्छता का संदेश

साफ-सफाई कर दे रहे स्वच्छता का संदेश

साफ-सफाई कर दे रहे स्वच्छता का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरWed, 16 Jan 2019 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

समता पीजी कालेज सादात एवं कृष्ण सुदामा पीजी कालेज मरदापुर में चल रहे सात दिवसीय रासेयो शिविर के दूसरे दिन बुधवार को छात्र-छात्राओं ने मलीन बस्तियों में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। विभिन्न समसामयिक विषयों के प्रति बस्ती वासियों को जागरूक करते हुए उनसे आगामी चुनाव में सोच समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में यह कार्य पूरे दिन चला, जिसके बाद सांध्यकालीन गोष्ठी में उन्हें जीवनोपयोगी बातें बताई गई।

समता पीजी कालेज के संरक्षक सभाजीत सिंह, प्राचार्य डा. विंध्याचल सिंह यादव, कार्यक्रम अधिकारी डा. प्यारेलाल यादव, डा. सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव, डा. रणजीत सिंह, अभिषेक सिंह यदुवंशी, बालचंद्र यादव, चंदन यादव समेत अन्य वक्ताओं ने रासेयो की महत्ता बतायी। कहा कि शिविर में दी जाने वाली जानकारी को आत्मसात कर जीवन पथ पर सदैव सहयोग और परसेवा की भावना के साथ आगे बढ़ें। शिविर में तीनों इकाई के छात्र-छात्राओं ने सेवा-श्रमदान और सामाजिक कार्यों में हिस्सा लिया। इनमें अमृता कुशवाहा, कंचन, पूजा, नीतू विश्वकर्मा, शिव प्रकाश रावत, अभिषेक, अमित, आकाश आदि रहे। इसी क्रम में मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा महाविद्यालय के तीन इकाई में शामिल शिविरार्थी छात्र-छात्राओं ने ससना, सोनबरसा और बख्शुपुर दलित बस्ती में साफ सफाई और जनजागरण का कार्य किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. सुशीला यादव, डा. लल्लन दूबे एवं आशुतोष दूबे के नेतृत्व में शिविरार्थीयों ने दलित बस्ती के लोगों से स्वच्छता का आह्वान किया। प्राचार्य डा. जयराम सिंह यादव, मैनेजिंग आफिसर पवन यादव, राजेश शर्मा, हरिशंकर मिश्रा, मु. अकरम, सुधीर यादव, कैलाश यादव, सुमन भारती आदि ने एनएसएस को बहुआयामी बताया। इस मौके पर शिविरार्थी रंजना यादव, किरन यादव, प्रीति, पूजा, अमृता, करिश्मा, शशिकांत, सौरभ, राहुल, लालू आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें