ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरसीडीओ ने जांचा वनवासी बस्ती का निर्माणाधीन आवास

सीडीओ ने जांचा वनवासी बस्ती का निर्माणाधीन आवास

मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने करंडा के सबुआ में रहने वाले वनवासी समुदाय के लिए बनाए जा रहे आवास का निरीक्षण किया। चौपाल लगाकर ग्रामीणों को इस संबंध पर जानकारी दी। सबुआ के दो मजरों में बरिया...

सीडीओ ने जांचा वनवासी बस्ती का निर्माणाधीन आवास
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरThu, 01 Nov 2018 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने करंडा के सबुआ में रहने वाले वनवासी समुदाय के लिए बनाए जा रहे आवास का निरीक्षण किया। चौपाल लगाकर ग्रामीणों को इस संबंध पर जानकारी दी। सबुआ के दो मजरों में बरिया पोखरा के 11 आवास बनाए जाएंगे। मुसहर मुख्य बस्ती में 30 आवास के पैसे सीधे लाभार्थी के खाते में दिया जाएगा। जांच के बाद तेतरी पत्नी शिवपूजन की मृत्यु बताया गया। सीडीओ ने तुरंत बीडीओ को खाता बंद करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने एक-एक करके उपस्थित वनवासियों से समस्याओं के बारे में पूछा। जिसमें आवास, शौचालय, जाब कार्ड, राशन कार्ड, हैंडपंप, सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि दो आगनबाड़ी केन्द्र प्रस्तावित हैं, एक पर काम चल रहा है। सीडीओ ने प्रधान को निर्देश दिया कि जमीन चिन्हित कर मुझे तुरंत अवगत कराएं। अन्त्योदय के 45, पात्र गृहस्थी के 5 कार्ड जारी हुए हैं। आयुष्मान भारत योजना में भागीदारी करने की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, दिव्यांग अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी, उप श्रमायुक्त, ग्राम प्रधान तथा विद्युत विभाग के कर्मचारी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें