ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरगाजीपुर में मुख्तार अंसारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज

गाजीपुर। वरिष्ठ संवाददाता माफिया मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए गाजीपुर पुलिस ने...

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 10 Apr 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। वरिष्ठ संवाददाता

माफिया मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए गाजीपुर पुलिस ने शनिवार को अवैध शस्त्र रखने के मामले में केस दर्ज किया है। जिलाधिकारी गाजीपुर की ओर से दो-दो बार शस्त्र निरस्त करने के बावजूद शस्त्र जमा नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है। मुख्तार के खिलाफ गृहक्षेत्र की कोतवाली मुहम्मदाबाद में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस वारंट और रिमांड की तैयारी कर रही है। कोतवाली में पहले से ही तीन केस में मुख्तार नामजद हैं।

पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी आने के बाद मुख्तार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली में शनिवार को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के नए केस में तहत मुख्तार अंसारी को नामजद किया है। सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि मुख्तार की आपराधिक गतिविधियों के चलते जिलाधिकारी ने उसके दो शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए थे। 1996 में मुख्तार की डबल बैरल बंदूक और 2017 में राइफल का लाइसेंस रद किया गया। नोटिस जारी कर तामीला और शस्त्रों को जमा करने का आदेश भी जारी किया गया। इसके बावजूद मुख्तार की ओर से टालमटोल होता रहा। कई वर्ष से मामले की जांच चल रही थी। अब फिर कार्रवाई करते हुए मुख्तार पर केस दर्ज किया गया है। उधर, गाजीपुर पुलिस ने अलग-अलग थानों में मुख्तार से जुड़े पुराने मामले खंगालने शुरू कर दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें