ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरलाइव जुड़कर प्रधानमंत्री ने लोगों को सुनाई मन की बात

लाइव जुड़कर प्रधानमंत्री ने लोगों को सुनाई मन की बात

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मन की बात के 101वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र...

लाइव जुड़कर प्रधानमंत्री ने लोगों को सुनाई मन की बात
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 29 May 2023 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद।

मन की बात के 101वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया की सबसे बड़ी आबादी के गांव रेवतीपुर के पंचायत भवन पर आम लोगों से सीधे जुड़कर अपनी बात साझा किया। सबसे पहले पीएम ने अरूणाचल के ग्यामर और उसके बाद बिहार की विशाखा से युवा समागम के बारे में बात की और उनके अनुभव को जाना। पीएम ने दोनों को अपने अनुभव के बारे में ब्लाग लिखने को भी कहा।

पीएम मोदी ने कहा कि जब मन की बात का प्रसारण हुआ तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में लोगों ने इसके लिए समय निकाला और इसकी सराहना की। इस दौरान मोदी ने कहा कि आज का दिन सबके लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में पानी की महत्ता पर जोर दिया। कहा कि बिन पानी सब सून अर्थात बिना पानी जीवन पर संकट तो रहता ही है, व्यक्ति और देश का विकास भी ठप्प पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण बहुत ही जरूरी है। मन की बात में उन्होंने काशी तमिल संगमम, सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की और कहा कि यह एक भारत श्रेष्ठ भावना को ताकत देने वाला है। पीएम मोदी ने इस दौरान एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना के तहत युवा संगम कार्यक्रम की चर्चा करते दो प्रतिभागियों से बात की। इसके अलावा कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री ने बात की। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री ओमप्रकाश राय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद खरवार, ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, ग्राम प्रधान राकेश राय, पीयूष राय, मनोज राय, लल्लन सिंह, वीके दिवेदी, जयशंकर राय, विजयशंकर पाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, कृष्णानंद राय आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें