ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुररंगदारी मामले में सराफा व्यवसायी ने दी तहरीर

रंगदारी मामले में सराफा व्यवसायी ने दी तहरीर

रंगदारी मामले में सराफा व्यवसायी ने दी तहरीर

रंगदारी मामले में सराफा व्यवसायी ने दी तहरीर
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 23 Jul 2019 10:19 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के वार्ड छह निवासी स्वर्णकार ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक अपराधी द्वारा अपने गुर्गों से 40 हजार के गहनों की लूट और 10 हजार रुपए महीने की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

नगर के वार्ड संख्या 6 निवासी अरविंद सेठ की आभूषण की दुकान थाना क्षेत्र के कैथवलिया चट्टी पर स्थित है। वह प्रतिदिन सुबह दुकान खोलने और शाम को दुकान बंद करने के लिए आता जाता है। अरविंद ने बताया कि बीते 14 जुलाई वह अपनी दुकान से लौट रहा था, रास्ते में माहपुर गांव के पास एक बिना नंबर की अपाचे बाइक के साथ खड़े तीन लोगों ने उसे पिस्टल दिखाते हुए रोक दिया। इनमें से एक बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था और दो का मुंह खुला था। बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर मेरे जेब में पड़े 40 हजार रुपए के गहने और तीन हजार नकद ले लिया। बीते सोमवार को पुन: दुकान से लौटते समय उसी बाइक के साथ खड़े उन्हीं में से दो बदमाश युवकों ने पिस्टल दिखाते हुए उसकी बाइक को रोका और कहा कि मोहित वर्मा का आदेश है कि हर महीने 10 हजार रुपये दिया करो। सर्राफा व्यवसायी ने पूरा मामला पुलिस को बताते हुए तहरीर दिया। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पूरे प्रकरण की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें