सदस्यता अभियान में काशी क्षेत्र में तीसरे स्थान पर विधानसभा सदर
गाजीपुर, संवाददाता। शहर के जिला कार्यालय छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पर रविवार
गाजीपुर, संवाददाता। शहर के जिला कार्यालय छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पर रविवार को अटल सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता मे मोर्चा, प्रकोष्ठ और विभाग के सभी पदाधिकारियों संयोजकों की बैठक मे जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी ने सप्ताह भर की सदस्यता की समीक्षा किया। इसमें विधानसभा सदर काशी क्षेत्र में तीसरे स्थान पर है।
जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं को अटल विश्वास के साथ सदस्यता अभियान मे जुटे रहने की अपील किया। कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के निष्ठा तथा कार्य पद्धति के बल पर सर्वाधिक सदस्यता इस बार होने जा रही है। उन्होंने कहा कि वैचारिक रूप से मजबूत, नैतिकता से पूर्ण राष्ट्र को परम वैभव पर स्थापित करने की सोच के साथ हमारा कार्यकर्ता संगठन सदस्यता के लिए डगर पर चल दिया है और विश्वास है कि समय सीमा मे वह लक्ष्य पूर्ण करके ही विराम करेगा। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता निश्चित रूप से तय किए गए लक्ष्य को प्राप्त करते है। अब तक के सदस्यता अंकन मे गाजीपुर सदर विधानसभा काशी क्षेत्र में तीसरे स्थान पर तथा जनपद गाजीपुर स्थान पर है। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो. शोभनाथ यादव, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता, मयंक जायसवाल, अविनाश सिंह, नितीश दुबे, दीपक सिंह, सुशील सिंह, अवधेश राजभर, सनी चौरसिया, गर्वजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।