पदयात्रा कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयपेयी को दी श्रद्धांजलि
Ghazipur News - गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की

गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती बूथ स्तर पर मनाया। जिले के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रत्येक मंडलों में गोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा 34 मंडलों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी सड़क पर पदयात्रा कर उनको श्रद्धांजलि दी।
छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में उनकी कविताओं तथा व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा कर दिल्ली से प्रसारित कार्यक्रम को देखा गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में निर्मित तलवल-बुजुर्गा मार्ग पर पदयात्रा की गई। पदयात्रा तलवल मोड़ से शुरू होकर डिलिया ग्राम पंचायत स्थित शहीद पातीराम पाल के स्मारक पर सभाकर सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि देश में किसानों की चिंता सर्वप्रथम अगर किसी ने किया तो वह देश के भारत रत्न पं अटल बिहारी वाजपेई ने किया। किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, देश के विकास के लिए सर्वांगीण चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, बीपीएल और अंत्योदय कार्ड योजना को लागू कर एकात्म मानववाद के सपनों को साकार किया। इस अवसर पर जिला मंत्री सुरेश बिन्द, सोमारू चौहान, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, अविनाश सिंह, निखिल राय, काशी चौहान, परवेज अहमद उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।