Bharat Milap Celebrated with Devotion in Ghazipur - Ram Lakshman and Sita s Reunion चारों भाइओं का मिलन देख़ भक्त हुए भावुक, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsBharat Milap Celebrated with Devotion in Ghazipur - Ram Lakshman and Sita s Reunion

चारों भाइओं का मिलन देख़ भक्त हुए भावुक

Ghazipur News - गाजीपुर में मंगलवार सुबह भरत मिलाप का आयोजन हुआ, जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण और सीता का भव्य विमान हनुमान मंदिर से निकला। लोगों ने पूजा अर्चना और आरती के साथ विमान का स्वागत किया। सभी भाइयों का मिलन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 7 Oct 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
चारों भाइओं का मिलन देख़ भक्त हुए भावुक

गाजीपुर (बहादुरगंज)। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार के दिन अल सुबह भरत मिलाप चार भाइयों के मिलन के साथ सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर रामलीला कमेटी द्वारा महावीर घाट पर हनुमान मंदिर से सुशोभित विमान पर भगवान राम, लक्ष्मण एवं सीता को लेकर भरत मिलाप स्थल के लिए चला। रात में यह विमान चलाकर अपने गंतव्य के लिए हर हर महादेव के घंटा घड़ियाल नगाड़ा से पूजा अर्चन के बाद रास्ते में लोगों ने विमान को रोक रोक कर विधिवत रूप से अपने घरों पर पूजा अर्चना आरती कर स्वागत किया। इसी तरह यह विमान हनुमान मंदिर बाजार में में रोक कर विधिवत रूप से मंदिर प्रांगण में पूजन अर्चन किया गया।

इस बीच पुरानीगंज से चलकर आने वाले विमान भारत एवं शत्रुघ्न का विमान मुख्य मार्ग से होते हुए हर हर महादेव की गूंज के साथ भारत मिलन डॉक्टर शैलेन्द्र के घर के सामने अस्थल पर आगमन हुआ। यहां लोगों ने हर हर महादेव पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। इधर भगवान राम का विमान प्रातः काल भरत मिलाप और स्थल पर चलकर आया। यहां मंच स्तर पर सभी भाइयों का मिलन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।