ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरस्टेशन परिसर में बेतरतीब खड़े आटो, यात्री परेशान

स्टेशन परिसर में बेतरतीब खड़े आटो, यात्री परेशान

सिटी रेलवे स्टेशन परिसर शनिवार की दोपहर डग्गामार वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े होन से यात्री परेशान रहे। ट्रेनों के आने के समय टोटो, आटो व अन्य चार पहिया...

स्टेशन परिसर में बेतरतीब खड़े आटो, यात्री परेशान
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 16 Jan 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। निज संवाददाता

सिटी रेलवे स्टेशन परिसर शनिवार की दोपहर डग्गामार वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े होन से यात्री परेशान रहे। ट्रेनों के आने के समय टोटो, आटो व अन्य चार पहिया वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। स्टेशन से बाहर आने वाले यात्रियों को निकलने के लिए व वाहनों को मुड़ाने तक के रास्ते नहीं मिल रहे थे। इसे लेकर कई आटो चालकों की वाहन सवारों से तू-तू-मै-मै तक होती रही। जबिक अक्सर जीआरपी व आरपीएफ इन वाहनों को यहां खड़ा करने से रोकते हैं, फिर भी अपनी मनमानी पर यह उतारू रहते हैं। आस-पास के लोगों व यात्रियों का कहना है कि सुबह पांच बजे से रेलवे स्टेशन परिसर में टोटो व आटो की भीड़ बढ़ने लगती है। इसके अलावा चार पहिया वाहन भी यात्रियों को गंतव्य तक ले जाने के लिए खड़े कर देते हैं। जहां नो पार्किंग हैं, वहां भी वाहनों को खड़ कर दिया जाता है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कत होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें