पिकअप की टक्कर से आटो चालक घायल
जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के नारियांव गांव की तरफ से रविवार की दोपहर 3:30 बजे आटो में सवारी लेकर चालक गोलू कुमार (45) जमानियां कस्बा की तरफ जा रहा...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 14 Mar 2022 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें
जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के नारियांव गांव की तरफ से रविवार की दोपहर 3:30 बजे आटो में सवारी लेकर चालक गोलू कुमार (45) जमानियां कस्बा की तरफ जा रहा था, तभी कसेरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप चालक ने आटो में टक्कर मार दिया। इससे आटो क्षतिग्रस्त और चालक घायल हो गया। हालांकि उसमें सवार यात्री बाल-बाल बच गए। चालक को लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सिर में चोट लगने के कारण उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उधर पिकअप चालक मौके पर अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
