Atal Bihari Vajpayee s Centenary Celebration Governance Seminar Held in Lucknow समाजिक विकास में अटल बिहारी वाजपेयी का अहम योगदान, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsAtal Bihari Vajpayee s Centenary Celebration Governance Seminar Held in Lucknow

समाजिक विकास में अटल बिहारी वाजपेयी का अहम योगदान

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। लोक भवन लखनऊ में बुधवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 25 Dec 2024 11:56 PM
share Share
Follow Us on
समाजिक विकास में अटल बिहारी वाजपेयी का अहम योगदान

गाजीपुर, संवाददाता। लोक भवन लखनऊ में बुधवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर सुशासन विषयक संगोष्ठी आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसका लाइव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार में डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा ने भी सुना। वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी दी।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि सुशासन और सामाजिक विकास के लिए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए समाज में उनकी प्रेरणाओं को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। सुशासन शब्द पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी 19 से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह के रूप मे मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के स्कूली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे निबन्ध लेखन, भाषण, एकल काव्य पाठ एंव अन्य प्रतियोगिताएं शामिल है। इन प्रतियोगिताओ मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले नौ छात्र छात्राओ को प्रमाण पत्र और चेक देकर सम्मानित किया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के लिए बड़ा योगदान दिया है। भारत पाकिस्तान शान्ति समझौता के लिए उनकी पूरी कोशिश रही। साथ ही उनकी अगुवाई मे भारत के लिए पोखरण मे परमाणु परीक्षण किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजेश यादव, डीआईओएस भाष्कर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।