ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुर3040 बूथों पर आवेदकों ने फार्म भरकर मांगा मतदान का अधिकार

3040 बूथों पर आवेदकों ने फार्म भरकर मांगा मतदान का अधिकार

गाजीपुर में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विशेष दिवस पर शनिवार को बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता बनने को आवेदनकर्ताओं की भीड़ जुटी। सात तहसील...

3040 बूथों पर आवेदकों ने फार्म भरकर मांगा मतदान का अधिकार
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 27 Nov 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। हिन्दुस्तान टीम

गाजीपुर में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विशेष दिवस पर शनिवार को बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता बनने को आवेदनकर्ताओं की भीड़ जुटी। सात तहसील क्षेत्रों के 1238 ग्राम पंचायतों में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देशित विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण दिवस का आयोजन किया गया। विशेष अभियान के तीसरे चरण में शनिवार को जिले भर में 3040 बूथों पर विशेष अभियान चलाया गया। एक जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक-युवतियां आवेदन करके अपना नाम दाखिल कराया। दावे और आपत्तियों की सुनवाई के बाद 5 जनवरी को नई मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिले के 3040 बीएलओ बूथों पर पर विशेष अभियान में प्रत्येक दस बूथ पर एक सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। 300 सुपरवाइजर, 42 एईआरओ, 07 ईआरओ समेत आला अधिकारी 3040 मतदेय स्थलों पर चक्रमण किया। भारत निर्वाचन आयोग ने पुनरीक्षण कार्य एक से 30 नवंबर तक निर्धारित किया है। अभियान के तहत दावे आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी मतदान केंद्रों और मतदान स्थलों पर पदाभिहीत अधिकारी और बीएलओ ने फार्म कार्यालय में जमा कराए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें